आज फिर वही दोपहर
सब शांत और एक ठहरा हुआ पहर
खिड़की के बाहर देखती हूँ फिर वही धुप की सहर
आज फिर वही दोपहर
आजकल दो चिड़ियाऐ आती है बरामदे में इस कदर
जैसे मिलते है दो दिल छोड़ के दुनिया की हर फिकर
आज फिर वही दोपहर
अब रोज ही लगा रहता है चिड़ा चिड़ी का मिलन इस पहर
शायद प्यार की बातें करते है वो इतनी सारी पटर पटर
आज फिर वही दोपहर
बैठी हूँ आज फिर चिड़ा चिड़ी को देखने हो कर बेसबर
पर आज चिड़ी नहीं आई बिना दिए कोई ख़बर
आज फिर वही दोपहर
चिड़ा रोज आता रहा लेनेको चिड़ी की खोज ख़बर
लेकिन चिड़ी नहीं आई फिर कभी उस बरामदे में किसी दोपहर
आज फिर वही दोपहर
अब सिर्फ हम दोनों ही होते है मैं और चिड़ा इस समय इस पहर
सोचते है कब आएगी चिड़ी छोड़के दुनिया की रस्मे और होके बेफ़िकर
आज फिर वही दोपहर
सब शांत और एक ठहरा हुआ पहर
खिड़की के बाहर देखती हूँ फिर वही धुप की सहर
आज फिर वही दोपहर
आजकल दो चिड़ियाऐ आती है बरामदे में इस कदर
जैसे मिलते है दो दिल छोड़ के दुनिया की हर फिकर
आज फिर वही दोपहर
अब रोज ही लगा रहता है चिड़ा चिड़ी का मिलन इस पहर
शायद प्यार की बातें करते है वो इतनी सारी पटर पटर
आज फिर वही दोपहर
बैठी हूँ आज फिर चिड़ा चिड़ी को देखने हो कर बेसबर
पर आज चिड़ी नहीं आई बिना दिए कोई ख़बर
आज फिर वही दोपहर
चिड़ा रोज आता रहा लेनेको चिड़ी की खोज ख़बर
लेकिन चिड़ी नहीं आई फिर कभी उस बरामदे में किसी दोपहर
आज फिर वही दोपहर
अब सिर्फ हम दोनों ही होते है मैं और चिड़ा इस समय इस पहर
सोचते है कब आएगी चिड़ी छोड़के दुनिया की रस्मे और होके बेफ़िकर
आज फिर वही दोपहर