रंगों का यह सुन्दर त्यौहार
हो गये हम रंगने को तैयार
गुलाल से निखरा हमारा प्यार
लगा पिचकारी का सीधा मार
रंगों का यह सुन्दर त्यौहार
दूध में मिलायी भंग की धार
गटक लिया गिलास हमने एक ही बार
और नाचे हम बिन घुंघरू और सितार
रंगों का यह सुन्दर त्यौहार
पिया ने किया प्यार का इज़्हार
जीवन के सुन्दर रंग का हुआ इकरार
होली लायी मेरी जिंदगी में फ़ुहार
रंगों का यह सुन्दर त्यौहार
रंगों का यह सुन्दर त्यौहार
No comments:
Post a Comment