Tuesday, November 18, 2014

एक टोकरी फलों से भरी

एक टोकरी फलों से भरी
अंगूर केले सन्तरे औऱ चेरी से लदी
एक टोकरी फलों से भरी
टोकरी भरने के 5 मिनिट बाद:
अँगूर और संतरे पिचक गये हैं
केले जो उन पर सो गये हैं
पपीते ने जो घेरी बडी जगह हैँ
अमरुद के ऊपर रहने की यही वजह हैँ
एक टोकरी फलों से लदी
टोकरी भरने के 10 मिनिट बाद:
केले को आया अमरुद पर गुस्सा
दिया उसने जोर से एक मुक्का
जो लगा संतरे को जा कर चप्पा चप्पा
अंगूर उसे देखकर हुआ हक्का बक्का
एक टोकरी फलों से भरी
टोकरी भरने के 20 मिनिट बाद:
चीकू अनार अभी आ गिरे है
सीताफल भी टोकरी में घुस पड़े है
स्ट्राबेरी भी आई इतराती
लीची ने भी शान दिखलाई
एक है टोकरी फलों से भरी
टोकारी भरने के 30 मिनिट बाद:
बस अब बहुत हो गया सब्र
बनाते है फ्रूटसलड़ होके बेफिक्र
खाते है फ्रूटसलड इस क़द्र
जैसे गयी हो डाइटिंग कब्र
एक टोकरी फलों से भरी

No comments:

Post a Comment